Pravasi Bharatiya Divas Sammelan 2023: स्टार्टअप को अंतर्र्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाना हो तो लंदन को चुने

इंदौर मेें शनिवार से शुरू होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार तक 400 से ज्यादा मेहमान सम्मेलन मेें शामिल होने के लिए इंदौर पहुंच चुके है। इन मेहमानों से इंदौर के स्टार्टअप से रुबरु कराने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में लंदन में भारत मूल के डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल ने कहा कि विश्व में लंदन दूसरे स्थान पर है, जहां सबसे ज्यादा स्टार्टअप है। इंदौर के उद्यमियों को भी यदि अपने उत्पाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाना हो तो शुरुआत लंदन से करें। उन्होंने कहा कि 30 से ज्यादा शहरों में फ्रेंडस आफ एमपी के सदस्य है। हम कोशिश करते है प्रदेश के नए उद्यमियों को विदेश में बेहतर मौका देते रहे। उन्होंने कहा कि इंदौर में काफी संभावनाएं है और यहां विकास कार्य भी काफी तेेजी से हो रहे है। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा 700 स्टार्टअप इंदौर में है। इंदौर प्रदेश की स्टार्टअप केपिटल बन गया हैै। राज्य सरकार ने स्टार्टअप नीति तैयार कर ली है और उसेे घोषित भी किया जाएगा। प्रदेश सरकार का स्टेट कार्यालय भी इंदौर में ही खुलेगा। लालवानी ने बताया कि इंदौर विकास प्राधिकरण सुपर कारिडोर पर 300 करोड़ की लागत से स्टार्टअप पार्क बना रहा है। इसका काम भी जल्दी शुरू होने वाला हैै। इसके अलावा इंदौर और पीथमपुर के बीच स्टार्टअप विलेज भी बन रहा हैै। इंदौर के स्टार्टअप को करोड़ रुपये की फंडिंग मिल चुकी है। यहां स्टार्टअप के लिए इको सिस्टम विकसित हो चुका है। सरकार भी स्टार्टअप के लिए भरपूर मदद कर रही है। एमएसएमई विभाग के प्रमुख सचिव पी.नरहरि ने कहा कि प्रदेश सरकार की स्टार्टअप नीति में उन स्टार्टअपों को फायदा होगा, जो मध्य प्रदेश से संचालित होते है। सरकार की तरफ से भी स्टार्टअप के लिए सबसिडी दी जा रही है। मध्य प्रदेेश औरइंदौर में निवेश का अच्छा माहौल तैयार हो रहा है।कार्यक्रम में न्यूर्याकमें रहने वाले प्रवासी भारतीय जितेंद्र मुछाल ने भी संबोधित किया। प्रवासी भारतियों ने इंदौर के स्टार्टअप संचालित करने वाले युवाअेां से चर्चा की औरउनकेे स्टार्टअप मेें निवेश की इच्छा जताई। कार्यक्रम में 15 से ज्यादा स्टार्टअप के प्रेजेंटेशन हुए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 15:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pravasi Bharatiya Divas Sammelan 2023: स्टार्टअप को अंतर्र्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाना हो तो लंदन को चुने #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdate #LiveNewsTodayInHindiPravasiBharatiyaSammel #प्रवासीभारतीयसम्मेलनइंदौर #PravasiBharatiyaDivas #SubahSamachar