Kangra News: नौकरी चाहिए तो 26 को आईटीआई नैहरनपुखर आएं

डाडासीबा (कांगड़ा)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैहरनपुखर में युवाओं के लिए 26 नवंबर को सुजुकी मोटर की ओर से लिखित परीक्षा एवं कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया में एनसीवीटी और एससीवीटी से वर्ष 2016 से 2025 के बीच 50 फीसदी अंक के साथ कोर्स पूरा करने वाले और 10वीं कक्षा में न्यूनतम 40 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इंटरव्यू में इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, पेंटर जनरल, मोटर मेकेनिक, सीओई ऑटोमोबाइल, डीजल मेकेनिक, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, टर्नर, मशीनिस्ट, ट्रैक्टर मेकेनिक, टूल एंड डाई मेकर, वायरमैन, शीट मेटल और इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक में प्रशिक्षण ले चुके अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं ।अभ्यर्थियों की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को कंपनी की ओर से 25,300 मासिक वेतन और अप्रेंटिसशिप के लिए 19,500 रुपये मानदेय के साथ अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।संस्थान के प्रधानाचार्य सुनील कुमार पटियाल ने बताया कि चयन प्रक्रिया में पहले लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद साक्षात्कार लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस कैम्पस इंटरव्यू में प्रदेशभर के सरकारी एवं निजी आईटीआई के छात्र भाग ले सकते हैं।इच्छुक उम्मीदवारों को 26 नवंबर को सुबह 9 बजे अपने मूल प्रशिक्षण प्रमाणपत्र, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और पैन कार्ड की प्रतिलिपियों सहित आईटीआई नैहरनपुखर कैंपस में उपस्थित होना होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 16:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: नौकरी चाहिए तो 26 को आईटीआई नैहरनपुखर आएं #IfYouWantAJob #ComeToITINaiharanpukharOn26th. #SubahSamachar