Noida News: नए अधिग्रहण कानून की सुविधा नहीं मिली तो नहीं देंगे जमीन

ग्रेटर नोएडा (संवाद)। किसान सभा की सुनपुरा गांव में बुधवार को पंचायत हुई। इसमें किसानों ने नए जमीन अधिग्रहण कानून के लाभ नहीं मिलने पर जमीन नहीं देने का ऐलान किया है। किसानों ने सभी को 20 फीसदी प्लाट, सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा देने की मांग की है। किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ. रुपेश वर्मा ने कहा कि भूमि अधिग्रहण और किसान जनप्रतिनिधियों की चिंता का विषय नहीं है। पंचायत को किसान सभा के महासचिव जगवीर नंबरदार, खेडी गांव की कमेटी के अध्यक्ष मुकेश, सुनपुरा कमेटी के अध्यक्ष सुशील समेत वीर सिंह नागर ने संबोधित किया। इस अवसर पर शिशांत भाटी, महाशय दयाराम, गबरी मुखिया, सुरेश यादव, मनोज यादव, सतीश शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 21:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: नए अधिग्रहण कानून की सुविधा नहीं मिली तो नहीं देंगे जमीन #IfTheNewAcquisitionLawIsNotImplemented #WeWillNotGiveUpOurLand. #SubahSamachar