Pithoragarh News: वार्डों में नहीं हुए विकास कार्य तो मेले का आयोजन क्यों

पिथौरागढ़। नगरपालिका की बोर्ड बैठक में सभासदों ने जमकर हंगामा काटा। सभी सभासदों ने उनके वार्डों में विकास कार्यों की अनदेखी का आरोप लगाया। सभासदों ने कहा कि पालिका मेले का आयोजन कर रही है, जो सिर्फ धन की बर्बादी है। शुक्रवार को अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता और कार्यवाहक ईओ एनबी पांडेय के संचालन में आयोजित पालिका की बोर्ड बैठक हंगामे के बीच शुरू हुई। बैठक में अधिकांश सभासदों ने उनकी ओर से बोर्ड की पिछली बैठकों में दिए किए विकास कार्यों के प्रस्ताव पर कार्य नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पालिका मेले का आयोजन कर रही है। जब वार्डों में विकास कार्य नहीं हुए हैं तो फिर मेले का आयोजन किस लिए कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शरदोत्सव में ही लाखों रुपये खर्च किए गए हैं। अब फिर से मेला कराकर विकास कार्यों की अनदेखी नहीं बर्दाश्त की जाएगी। सभासदों ने कहा कि नगर में पथ प्रकाश व्यवस्था बदहाल है। वार्डों में रास्ते नहीं हैं। इनका निर्माण प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए। दौला सभासद भावना नगरकोटी ने कहा कि उनके वार्ड में चार साल से कोई विकास कार्य नहीं हुए। जनता उन्हें लगातार विकास कार्य करने के लिए कहती है। बोर्ड बैठक में प्रस्ताव देने के बाद भी कार्य नहीं होते। मेले का आयोजन गलत है। इस दौरान अन्य सभासदों ने वार्डों के विकास कार्यों को कराने पर जोर दिया। ------------यूजर चार्ज का विरोध पिथौरागढ़। सभासदों ने पालिका की ओर से यूजर चार्ज बढ़ाने का विरोध किया। सभी ने एक स्वर में इसे पांच से 10 रुपये करने की मांग की। भावना नगरकोटी ने कहा कि वार्डों में गीला कूड़ा होता नहीं है, ऐसे में यूजर चार्ज 20 रुपये से अधिक लेने का कोई औचित्य नहीं है। इस मौके पर सहमति बनी कि पालिका क्षेत्र में रोड़ी बजरी डालने वालों पर यूजर चार्ज लगाया जाएगा। तीन दिन तक रोड़ा बजरी नही हटाने पर यूजर चार्ज अधिक लिया जाएगा। -----------गांवों के पालिका में शामिल करने का विरोधपिथौरागढ़। बैठक में विधायक प्रतिनिधि भूपेश नगरकोटी ने नये गांवों को पालिका में शामिल किए जाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि पहले बनाए गए नये वार्डों में किसी प्रकार का कोई विकास नहीं हुआ है। ऐसे में नये ग्रामीण क्षेत्रों को पालिका में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर जबरन गांवों को शामिल किया गया तो क्षेत्रीय जनता के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा। ------------बैठक का किया बहिष्कारपिथौरागढ़। बैठक का बहिष्कार करने वालों में सभासद कमल पांडेय, रवींद्र सिंह बिष्ट, सरस्वती मखौलिया, हेमा साही, किशन खड़ायत, अनिल माहरा, पवन माहरा, राधा सूंठा शामिल रहे। संवाद ..इनसेटकुत्ता पालने के लिए बनाना होगा लाइसेंस पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगरपालिका क्षेत्र में कुत्ता पालने के लिए लाइसेंस बनाना होगा। शुक्रवार को आयोजित बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया। नगरपालिका बैठक में डॉग लाइसेंस, ट्रेड, लेबर, मिस्त्री लाइसेंस, भवन कर उपविधि, विज्ञापन, सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत नियमावली बनाते हुए गजट प्रकाशन किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा केएमओयू बस स्टेशन में जीर्ण शीर्ण सुलभ शौचालय के स्थान पर सीएम घोषणा के अंतर्गत आधुनिक शौचालय बनाने, पालिका की आय बढ़ाने के लिए दुकानों का निर्माण आदि प्रस्ताव पारित किए गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Pithoragarh



Pithoragarh News: वार्डों में नहीं हुए विकास कार्य तो मेले का आयोजन क्यों #Pithoragarh #SubahSamachar