Kullu News: कुकुमसेरी में 84 करोड़ से बनेगा स्कूल कैंपस

----विकास की बातएकलव्य आवास स्कूल को पहले चरण में केंद्र ने जारी किए 21 करोड़ परियोजना के चार चरणों के तहत बनेगा स्कूल भवन संवाद न्यूज एजेंसी केलांग (लाहौल-स्पीति)। कुकुमसेरी में करोड़ों रुपये की लागत से एकलव्य आदर्श आवास स्कूल का भव्य कैंपस तैयार होगा। केंद्र सरकार इस परियोजना में करीब 84 करोड़ रुपये खर्च करेगी। जनजातीय और दूरदराज के इलाकों में बेहतर शिक्षा के साथ निशुल्क हॉस्टल की सुविधा देने के मकसद से केंद्र सरकार ने एकलव्य आदर्श आवास स्कूलों को देशभर में शुरू किया है। लाहौल में भी एकलव्य स्कूल खोला गया है, लेकिन स्कूल के पास अपना भवन न होने से बच्चों की कक्षाएं कुकुमसेरी स्थित महाविद्यालय के उधार के भवनों में चल रही हैं। पिछले दिनों सरकार ने महाविद्यालय का करीब साढ़े 13 बीघा जमीन एकलव्य स्कूल के नाम ट्रांसफर किया है। अब इस जमीन पर एकलव्य स्कूल का भव्य कैंपस बनेगा। प्रारंभिक चरण के अंतर्गत केंद्र से जारी करीब 21 करोड़ रुपये खर्च के स्कूल भवन का निर्माण प्रगति पर है। परियोजना के चार चरणों के तहत स्कूल भवनों पर लगभग 84 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। हालांकि स्कूल के इस जरूरी 12 बीघा भूमि कम है। वहीं स्कूल के नाम जमीन ट्रांसफर किए जाने के बाद कुकुमसेरी महाविद्यालय के पास अब महज छह बीघा भूमि रह गया है जबकि एकलव्य स्कूल के लिए बाकी जमीन की तलाश जारी है।बॉक्समहाविद्यालय भूमि ट्रांसफर करने का लोगों ने किया था विरोधभाजपा बोली, मामले की जांच होनी चाहिएकेलांग। जिला के एकमात्र कुकुमसेरी महाविद्यालय के जमीन को एकलव्य स्कूल को दिए जाने का पंचायतों ने बाकायदा विरोध किया था। बावजूद सरकार ने स्कूल को महाविद्यालय की जमीन ट्रांसफर करवा दी। वहीं अब पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता रवि ठाकुर ने कहा कि लैंड ट्रांसफर से पहले ही निर्माण कार्य शुरू करना कानून के मुताबिक गलत है। कहा कि महाविद्यालय का जमीन देना भी लोगों के भावनाओं के खिलाफ है। रवि ठाकुर ने कहा कि राजस्व मंत्री हर दिन ढिंढोरा पीठ कर बोल रहे हैं कि एफआरए के तहत लोगों को 50 बीघा भूमि उपलब्ध करवाया जाएगा। लेकिन स्कूल के लिए भूमि उपलब्ध करवाने में वह नाकाम रहे हैं। कहा कि जमीन स्थानांतरण करने से पहले निर्माण कार्य शुरू करने के मामले में वह केंद्र सरकार से जांच की मांग करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 19, 2025, 18:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: कुकुमसेरी में 84 करोड़ से बनेगा स्कूल कैंपस #IfNoseBleedingDoesNotStop #GetAHealthCheckupDone #SubahSamachar