Pithoragarh News: किसी ने नहीं सुनी तो खुद ही सड़क बनाने में जुटे ग्रामीण

अस्कोट (पिथौरागढ़)। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की अनदेखी से नाराज क्षेत्र के कभड़िया गांव के ग्रामीणों ने सड़क बनाने के लिए हाथों में औजार उठा लिए हैं। मंगलवार को उन्होंने सड़क की कटिंग शुरू की। सड़क करीब डेढ़ किमी तक बननी है। इस दौरान ग्रामीणों ने चुनावों में किसी भी नेता को गांव में नहीं घुसने नहीं देने का भी एलान किया।ग्राम पंचायत खोलियागांव का धौलाकोट तोक 2011-12 में सड़क से जुड़ गया था लेकिन इसी गांव से लगे कभड़िया गांव के 35 परिवार अब तक सड़क सुविधा से वंचित हैं। ग्रामीण स्थानीय विधायक, डीएम और अन्य जनप्रतिनिधियों से सड़क बनाने की गुहार लंबे समय से कर रहे थे लेकिन किसी के नहीं सुनी। नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार से हाथों में बेलचा, गेंती, फावड़े उठाकर सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के दौरान किसी भी जन प्रतिनिधि को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा। ग्राम प्रधान हेमा कुंवर का कहना है कि धौलाकोट तक वर्ष 2011-12 में विधायक निधि से मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत सड़क बनाई गई थी लेकिन कभड़िया गांव को छोड़ दिया गया। चंद्र सिंह कुंवर, नंदन सिंह कुंवर, विक्रम सिंह, प्रताप सिंह, नरेंद्र सिंह, बहादुर सिंह, पंकज सिंह, जशोदा देवी, कलावती देवी, गीता देवी, पल्लवी, कौशल्या देवी घर के काम छोड़कर सड़क बनाने में जुटे हैं।जल्द ही कभड़िया गांव जाकर ग्रामीणों से बात की जाएगी। जरूरत पड़ने पर ग्रामीणों की पूरी मदद की जाएगी। -बिशन सिंह चुफाल, विधायक डीडीहाट।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 22:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pithoragarh News: किसी ने नहीं सुनी तो खुद ही सड़क बनाने में जुटे ग्रामीण #Pithoragarh #Uttrakhand #Kumaon #KabhadiyaVillage #VillagersEngagedInRoadConstruction #SubahSamachar