Bijnor News: जरूरत पड़ी तो किया जाएगा बड़ा आंदोलन

हल्दौर (बिजनौर)। बिलाई चीनी मिल से गतवर्ष एवं चालू वर्ष में खरीदे गन्ने का समस्त भुगतान कराने को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का क्रमिक अनशन सोमवार आठवें दिन भी जारी रहा। अत्याधिक ठंड के बावजूद किसान धरने पर डटे हुए हैं। सोमवार को क्रमिक अनशन पर तहसील अध्यक्ष शूरवीर सिंह, तहसील उपाध्यक्ष प्रेम सिंह, राजीव कुमार, खिलेंद्र सिंह, राकेश कुमार पर बैठे। धरने की अध्यक्षता कर रहे राजपाल भगत ने कहा कि अगर यह मिल प्रशासन नहीं सुनता, तो एक-दो दिन में जल्दी संगठन से विचार-विमर्श करके कोई बड़ा निर्णय लिया जाएगा। जिला महासचिव वेदप्रकाश सिंह ने कहा कि सरकार किसानों के गन्ने का तुरंत बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराएं। मंडल प्रणाली आईटी सेल मुरादाबाद गौरव कुमार ने कहा कि 16 जनवरी को धरने पर सरदार वीएम सिंह पहुंचेंगे। उन्होंने किसानों से 16 जनवरी को भारी संख्या में धरने पर पहुंचने का आह्वान किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विनोद कुमार उर्फ बिट्टू चौधरी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महासचिव कैलाश लांबा, जिला कोषाध्यक्ष राकेश चौधरी, जिला उपाध्यक्ष ठाकुर नरेंद्र सिंह, कपिल राणा, कृपाल महाराज, नरेंद्र सिंह, योगेंद्र उर्फ बिट्टू, मनोज कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, गोविंद, बृजपाल सिंह, अंकुर चौधरी, लोकेंद्र सिंह, सुखबीर आदि रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Bijnor news



Bijnor News: जरूरत पड़ी तो किया जाएगा बड़ा आंदोलन #BijnorNews #SubahSamachar