Nainital News: बिजली उपभोक्ताओं की सुनवाई न हुई तो मीटर उखाड़ विभाग में करेंगे जमा
हल्द्वानी। वार्ड-58 तल्ली हल्द्वानी के लोग बिजली के बढ़ते बिल, स्मार्ट मीटर से जुड़ीं समस्याओं के समाधान की मांग के लिए यूपीसीएल के मुख्य अभियंता से मिले। चेताया कि यदि 10 दिन के भीतर समस्याओं की सुनवाई न हुई तो लोग मीटर उखाड़ विभाग में जमा करने को विवश होंगे।पार्षद मनोज जोशी के नेतृत्व में वार्डवासियों ने बुधवार को मुख्य अभियंता राजेंद्र सिंह गुंज्याल को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद लोगों को बिल सही तरीके से नहीं मिल रहे हैं। इसे लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी है। कई उपभोक्ताओं के बिल खपत से अधिक प्राप्त हो रहे हैं। ऐसी समस्याओं को लेकर पूर्व में विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया था। उस दौरान अफसरों ने 20 दिन की मोहलत मांगते हुए समाधान का आश्वासन दिया लेकिन अब तक उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिली है। मुख्य अभियंता ने कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए कहा कि जल्द ही समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर लगाने का आश्वासन दिया। वहां पूर्व पार्षद मनोज मठपाल, मनीष साहू, पन्ना लाल, कंचन जोशी आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 02:40 IST
Nainital News: बिजली उपभोक्ताओं की सुनवाई न हुई तो मीटर उखाड़ विभाग में करेंगे जमा #IfElectricityConsumersAreNotHeardThenTheyWillUprootTheMeterAndDepositItInTheDepartment #SubahSamachar