Car AC Filter: गाड़ी का AC नहीं दे रहा ठंडी हवा? बदल डालिए ये छोटी-सी चीज
Car AC Filter: गर्मियों में कार चलाते समय अगर AC से ठंडी हवा नहीं मिल रही है, तो सफर बेहद असहज हो सकता है। कई बार लोग शिकायत करते हैं कि उनकी कार का एयर कंडीशनर अब पहले जैसी कूलिंग नहीं देता, लेकिन इसका कारण क्या है, यह कम ही लोग जानते हैं। आज हम आपको इस परेशानी की असली वजह बताएंगे और ये भी समझाएंगे कि इसे ठीक कैसे किया जा सकता है। अक्सर ऐसा देखा गया है कि कार का एसी धीरे-धीरे अपनी ठंडक कम कर देता है। इस स्थिति में सबसे पहले जिस चीज की जांच होनी चाहिए, वह है AC फिल्टर। जैसे घर के AC का फिल्टर समय-समय पर साफ करना पड़ता है, ठीक वैसे ही कार में लगे एसी फिल्टर की सफाई भी जरूरी होती है। धूल और मिट्टी जमा होने पर यह फिल्टर जाम हो सकता है, जिससे ठंडी हवा रुक जाती है। कार में AC फिल्टर कहां लगा होता है अधिकतर कारों में एसी फिल्टर ग्लव बॉक्स के पीछे लगाया जाता है। कुछ मॉडलों में इसे आसानी से बाहर निकाला जा सकता है, लेकिन हर कार में इसकी स्थिति थोड़ी अलग हो सकती है। यदि आप इसमें किसी भी तरह की हिचकिचाहट महसूस करते हैं तो मैकेनिक से मदद लेना ही समझदारी है। AC फिल्टर की कीमत कितनी होती है कार के मॉडल के अनुसार AC फिल्टर की कीमत में भी काफी अंतर देखा जाता है। सामान्य गाड़ियों में यह 200 रुपये से शुरू हो सकता है, जबकि प्रीमियम या लग्जरी गाड़ियों में यही कीमत 1,000 रुपये या उससे अधिक भी हो सकती है। इसलिए जब भी फिल्टर बदलवाएं, तो कार के मॉडल के हिसाब से ही सही फिल्टर का चयन करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 23:52 IST
Car AC Filter: गाड़ी का AC नहीं दे रहा ठंडी हवा? बदल डालिए ये छोटी-सी चीज #Automobiles #National #CarAccessories #CarCare #AirConditioner #SubahSamachar