आईईटी: स्मार्ट इंडिया हैकाथान की तैयारी में जुटा
लखनऊ। इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) में शिक्षा मंत्रालय और इनोवेशन सेल की ओर से आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकाथान 2025 की तैयारी के लिए इंटरनल हैकाथान का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान से कुल 60 टीमों से 360 छात्रों ने आवेदन किया है। इंटरनल हैकाथान के जरिये छात्रों को टेक्नोलॉजी व इनोवेशन के माध्यम से समस्याओं के उचित समाधान तलाशने के लिए प्रेरित किया गया। इसका उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो. विनीत कंसल ने किया। उन्होंने बताया कि संस्थान स्तर पर सर्वश्रेष्ठ टीमों का चयन कर स्मार्ट इंडिया हैकाथान के लिए नामांकन किया जाएगा। प्रो. सीतालक्ष्मी के, डिप्टी इंचार्ज डॉ. पुष्कर त्रिपाठी, मैनेजर इनक्यूबेशन संदीप कुमार, डॉ. अदीब उद्दीन अहमद, अंकित कुमार दुवेदी, अभिषेक बाजपेई आदि उपस्थित थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 23, 2025, 02:53 IST
आईईटी: स्मार्ट इंडिया हैकाथान की तैयारी में जुटा #IET:GearingUpForSmartIndiaHackathon #SubahSamachar