VIDEO : आगरा स्मार्ट सिटी है ये...पेड़ पर लगाई गई थी लाइट, दिन में लग गई आग
आगरा के जगजीवन पार्क फतेहाबाद रोड पर स्मार्ट सिटी द्वारा पेड़ों पर लाइट से सुंदरीकरण किया गया था। जिससे सॉर्ट सर्किट होने से पेड़ में आग लग गई। मौके पर साफ सफाई का कार्य कर रही कंपनी जेऐस एनविरो सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के प्रॉजेक्ट मैनेजर शजर अब्बास अपनी समस्त टीम के साथ खुद खड़े होकर आग बुझाई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 13:46 IST
आगरा स्मार्ट सिटी है येपेड़ पर लगाई गई थी लाइट, दिन में लग गई आग #SubahSamachar