Age Gap Between Couple: दूल्हा-दुल्हन के बीच उम्र का फर्क कितना होना चाहिए , जानें इसका वैवाहिक जीवन पर असर
Ideal Age Gap Between Bride and Groom : शादी दो लोगों के बीच का सुंदर रिश्ता है, जो प्रेम, समझ और सम्मान पर टिका होता है। शादी के लिए जब भावी साथी का चयन किया जा रहा होता है तो लड़के या लड़की की पारिवारिक पृष्ठभूमि, शिक्षा और करियर के अलावा उसकी उम्र पर भी ध्यान दिया जाता है। दो लोगों के बीच उम्र का तालमेल होना भी जरूरी है। उम्र के तालमेल से मतलब है कि पति और पत्नी के बीच उम्र का अंतर। सवाल उठता है कि दूल्हा और दुल्हन के बीच उम्र का कितना फर्क होना चाहिए क्या उम्र में अंतर सेरिश्ते पर असर पड़ता है आइए जानते हैं कि शादी के लिए लड़का और लड़की के बीच उम्र का कितना फासला आदर्श माना जा सकता है और इसका रिश्ते पर क्या असर पड़ता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 28, 2025, 09:52 IST
Age Gap Between Couple: दूल्हा-दुल्हन के बीच उम्र का फर्क कितना होना चाहिए , जानें इसका वैवाहिक जीवन पर असर #Relationship #National #IdealAgeForMarriage #Couple #HappyMarriedLife #RelationshipTips #SubahSamachar