ICSE ISC Result 2025: खेले-कूदे और बन गए नवाब...वो होनहार, जिनके नंबर चौंका देंगे; एक तो राष्ट्रीय खिलाड़ी
इसके कहते है डबल धमाल। राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में दम दिखाने वाले विद्यार्थियों ने काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए है। 10वीं और 12वीं में ऐसे कई मेधावियों ने बेहतर अंक प्राप्त किए, जो खेलकूद में भी दम दिखा रहे हैं। बास्केटबाल, ताइक्वांडो, वॉलीबाल, शतरंज समेत कई खेलों में प्रदेश और जिले का प्रतिनिधित्व किया है। इन्होंने बोर्ड परीक्षा में 90 फीसदी से भी अधिक अंक हासिल किए हैं। इनका कहना है कि खेलकूद से अनुशासन के साथ फिटनेस बेहतर होती है और तनाव भी नहीं रहता। पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी भविष्य बनाने का मौका रहता है। ये भी पढ़ें -ICSE ISC Result 2025:ध्रुव ने 12वीं और मंथन ने 10वीं में किया आगरा टॉप, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 09:50 IST
ICSE ISC Result 2025: खेले-कूदे और बन गए नवाब...वो होनहार, जिनके नंबर चौंका देंगे; एक तो राष्ट्रीय खिलाड़ी #CityStates #Agra #UttarPradesh #CisceResult2025 #AgraTopper #IscResult2025 #IcseResult2025 #12thIcseResult2025 #SubahSamachar