Women World Cup Points Table: दो हार के बाद भी किस तरह सेमीफाइनल में पहुंच सकता है भारत? अंक तालिका का हाल
भारतीय महिला टीम ने वनडे विश्व कप में अपने पिछले दो मैच हारे हैं, लेकिन वह अभी भी सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम ने टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत की थी और अपने पहले दो मैच जीते थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के सामने टीम लक्ष्य का बचाव नहीं कर सकी। हालांकि दो मैच हारने के बाद भी टीम फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 14:46 IST
Women World Cup Points Table: दो हार के बाद भी किस तरह सेमीफाइनल में पहुंच सकता है भारत? अंक तालिका का हाल #CricketNews #National #IccWomen'sWorldCup2025 #IccWomen'sWorldCup2025PointsTable #IccWomen'sWorldCup2025Standings #IccWomen'sWorldCupStandings #India #Bangladesh #Pakistan #SriLanka #SubahSamachar