Womens ODI World Cup 2029: आईसीसी का बड़ा फैसला, महिला वनडे विश्वकप 2029 में आठ नहीं 10 टीमें लेंगी हिस्सा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महिला वनडे विश्व कप 2029 को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब इस टूर्नामेंट में आठ नहीं 10 टीमें हिस्सा लेंगी। बता दें कि, हाल ही में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में 52 रनों से हराकर महिला वनडे विश्व कप 2025 का खिताब अपने नाम किया था। यह भारतीय महिला टीम का पहला खिताब है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 20:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Womens ODI World Cup 2029: आईसीसी का बड़ा फैसला, महिला वनडे विश्वकप 2029 में आठ नहीं 10 टीमें लेंगी हिस्सा #CricketNews #National #WomensOdiWorldCup2029 #SubahSamachar