IBPS PO Interview Admit Card: आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू के लिए प्रवेश पत्र जारी, इस तारीख तक लिंक रहेगा एक्टिवेट

IBPS PO Interview Admit Card OUT: भारतीय बैंकिंग कर्मी चयन संस्थान (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के साक्षात्कार (Interview) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। मुख्य परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी अब साक्षात्कार के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से देशभर के बैंकों में कुल 5208 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। अभ्यर्थी इसे अपनी लॉगिन डिटेल्स के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। लिंक 14 दिसंबर तक सक्रिय रहेगा। इतने पदों पर होगा चयन भारतीय बैंकिंग कर्मी चयन संस्थान (IBPS) द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत इंटरव्यू संपन्न होने के बाद अभ्यर्थियों का फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इस भर्ती के माध्यम से कुल 5208 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा में 1000 पद, बैंक ऑफ इंडिया में 700 पद, और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 1000 पद उपलब्ध हैं। केनरा बैंक में भी 1000 पद, जबकि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 500 पद हैं। इंडियन बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में पदों की संख्या अभी निर्धारित नहीं है (एन.आर.), वहीं इंडियन ओवरसीज बैंक में 450 पद, पंजाब नेशनल बैंक में 200 पद और पंजाब एंड सिंध बैंक में 358 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 07:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IBPS PO Interview Admit Card: आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू के लिए प्रवेश पत्र जारी, इस तारीख तक लिंक रहेगा एक्टिवेट #GovernmentJobs #National #AdmitCard #SubahSamachar