Steve Smith: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने ब्रैडमैन से की स्मिथ की तुलना, बोले- चयनकर्ता उनको कैसे अनदेखा कर सकते हैं

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इन दिनों बिग बैश लीग में कमाल कर रहे हैं। उन्होंने लगातार दो पारियों में शतक लगाए हैं। उन्होंने ये दोनों शतक पारी की शुरुआत करते हुए लगाए हैं। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी20 में बतौर ओपनर टीम में शामिल करने की मांग हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली का भी मानना है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में स्टीव स्मिथ को सलामी बल्लेबाज की भूमिका दी जानी चाहिए। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं पर सवाल उठाए हैं। 33 वर्षीय स्मिथ ने बिग बैश लीग की तरफ से सिडनी सिक्सर्स के लिए चार पारियों में 328 रन बनाए हैं, जिसमें 36, 101, नाबाद 125 और 66 रन बनाए हैं। हीली का कहना है कि सलामी बल्लेबाज के रूप में स्मिथ की साख को नजरअंदाज करना मुश्किल है, खासकर जब डेविड वार्नर और आरोन फिंच खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। हीली ने स्मिथ की तुलना महान डॉन ब्रैडमैन से भी की और कहा कि इस क्रिकेटर को बल्लेबाजी करते हुए देखना सौभाग्य था। यह पूछे जाने पर कि क्या वह स्मिथ को सबसे छोटे प्रारूप में ओपनिंग करते हुए देखना चाहेंगे, हीली ने कहा, "निश्चित रूप से, आप कैसे नहीं कर सकते टी 20 विश्व कप में (डेविड) वार्नर के साथ किसने शुरुआत की वह फिंची (एरोन फिंच) थे जो कप्तान थे। वार्नर और फिंच दोनों कहीं भी स्मिथ के आसपास नहीं खेल रहे हैं, इसलिए वह मेरी नजर में उन दोनों से आगे निकल गए हैं, जिस तरह से वह अब बल्लेबाजी कर रहे हैं।"

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 12:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Steve Smith: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने ब्रैडमैन से की स्मिथ की तुलना, बोले- चयनकर्ता उनको कैसे अनदेखा कर सकते हैं #CricketNews #International #SteveSmith #SubahSamachar