IAF air show: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, रोमांचित हुए लोग

पश्चिम बंगाल में मौजूद भारत के सबसे बड़े एयरबेस स्टेशनों में से एक कलाइकुंडा एयर बेस पर आयोजित दो दिवसीय एयर शो के आखरी दिन शुक्रवार को नौ सूर्य किरण फाइटर प्लेन और पैरा जंपिंग करने वाली आकाशगंगा टीम के हैरतअंगेज कारनामों ने उपस्थित लोगों को रोमांचित कर दिया। शुक्रवार को आकाश में बादल होने के कारण रोशनी मध्यम थी लेकिन सूर्य किरणों की तेजी में कोई कमी नहीं आई। पलक झपकते ही आसमान में अचानक प्रकट होकर ओझल हो जाने वाले सफेद और नारंगी रंग के नौ सूर्य किरण विमानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर अपनी ताकत का लोहा मनवाया। सूर्य किरण टीम की प्रवक्ता फ्लाइट लेफ्टिनेंट रिधिमा गुरुंग ने कहा कि एरोबैटिक शो का आयोजन युवाओं को रक्षा बलों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा, 'हॉक मार्क-132 विमान ने पहला करतब दिखाया। उसके बाद एक डायमंड फॉर्मेशन में फ्लाई पास्ट किया। इसके अतिरिक्त, इसने हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर प्रचंड को समर्पित एक रोटर का आकार ले लिया, जिसे अभी भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया है। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच टीम के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन जीएस ढिल्लों ने हवा में हैरतअंगेज करतब दिखाए। गुरुंग ने कहा कि कुछ एरोबेटिक प्रदर्शनों को कलाईकुंडा के आसपास के क्षेत्रों में कम दृश्यता के कारण रद्द करना पड़ा। इससे पहले वायुसेना के नौ जांबाजों ने पैरा जंपिंग का शानदार प्रदर्शन किया। आकाश गंगा टीम का नेतृत्व कर रहे वारंट अफसर एए वैद्य ने कहां इसका मकसद युवाओं को सुरक्षाबलों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 19:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IAF air show: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, रोमांचित हुए लोग #CityStates #IndiaNews #WestBengal #Kolkata #IndianAirForce #IafAirShow #AirForce #AirShow #SubahSamachar