'मुझे भारत काफी पसंद है': फ्रांस की अपोलीन ने ग्रामीण महिलाओं से की बातचीत, समस्याओं को भी जाना
रोहनिया घाटमपुर व रमसीपुर गांव मे आज फ्रांस से अपोलीन ने इन दोनों गांव में जाकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। भारत में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं किस तरह से अपना जीवन यापन करती हैं, उसको भी अपने जाना। बातचीत की महिलाओं से शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, महिला हिंसा सहित तमाम मुद्दों पर उनके विचार भी जानें। महिलाओं ने बताया कि विश्व ज्योति संस्था हम महिलाओं को जागरुक कर रहा है, जिस कारण हम लोग अपने जीवन को बेहतर बना रहे हैं। पहले हमें बाहर निकलने में डर लगता था, आज हम अपना सभी काम करते हैं। महिलाओं ने कहा कि हर जगह जाकर बातचीत भी कर लेते हैं। अपनी समस्याओं को बताकर उसका निवारण भी करवाते हैं। उपस्थित महिलाओं ने बताया कि सीवर की समस्या हमारे गांव में है। जिसको दूर करने के लिए हम लोग संबंधित अधिकारी से बात कर इसको दूर कराने का प्रयास करेंगे। अपोलीन ने भी हिंदी में महिलाओं से बातचीत की। बताया कि भारत और यहां के लोग मुझे काफी पसंद है। मैं यहा पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की बेहतरी के लिए काम कर रही हूं, जिससे हम शिक्षा-स्वास्थ्य और रोजगार में भी महिलाओं की भागीदारी बढ़ा सके। इस अवसर पर विश्व ज्योति संस्था की शर्मिला, बिंदु, प्रमोद सहित भारी संख्या मे महिलाएं मौजूद थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 15:16 IST
'मुझे भारत काफी पसंद है': फ्रांस की अपोलीन ने ग्रामीण महिलाओं से की बातचीत, समस्याओं को भी जाना #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
