Panipat News: हारा हूं बाबा पर तुझपे भरोसा है... भजनों पर झूमे श्रद्धालु
- प्राचीन श्री देवी मंदिर में आठवां श्री श्याम वंदना महोत्सव का आयोजनसंवाद न्यूज एजेंसीपानीपत। हारा हूं बाबा पर तुझपे भरोसा है, रींगस के मोड़ पे, गजब मेरे खाटू वाले। जैसे भजनों से औद्योगिक नगरी गूंजी। मौका था रविवार को प्राचीन सिद्ध देवी मंदिर में आठवें विशाल श्री श्याम वंदना महोत्सव का। महोत्सव का आयोजन श्री श्याम सांवरिया मंडल काबड़ी रोड की ओर से कराया गया। महोत्सव में मुख्य गायक पटियाला, कानपुर, दिल्ली और पानीपत से पहुंचे। उन्होंने बाबा श्याम के भजनों से सबका मन मोहा। महोत्सव में आकर्षण का केंद्र बाबा का सजा दरबार रहा।मंडल के सदस्य ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ शाम साढ़े पांच बजे दीप प्रज्वलित कर हुआ। महोत्सव में मुख्य आकर्षण का केंद्र बाबा का फूलों से सजा सुंदर दरबार रहा। बाबा का दरबार कोलकाता से आए ताजा फूलों से सजाया गया। श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। महोत्सव में मुख्य गायक पटियाला से विशाल शैली, कानपुर से बेटू आलिया शर्मा सिस्टर्स, दिल्ली से राहुल राज म्यूजिकल और शीतल पांडे, पानीपत से दीक्षा वधवा रहीं। जिन्होंने बाबा के भजनों की प्रस्तुति दी। महोत्सव के समापन पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 06:08 IST
Panipat News: हारा हूं बाबा पर तुझपे भरोसा है... भजनों पर झूमे श्रद्धालु #IHaveFaithInYou #Baba...DevoteesDanceToTheBhajans #SubahSamachar
