उच्च न्यायालय पर भरोसा, चुनाव परिणाम मेरे अनुरूप होंगे : उदयभान
कर्मचारी निकालने के आदेश को बताया भाजपा सरकार का दिवाली का तोहफ़ासंवाद न्यूज़ एजेंसीहोडल। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि उन्हें पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय पर पूरा विश्वास है कि विधानसभा चुनाव परिणाम उनके अनुरूप होंगे। वहीं, उदयभान ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम में बागवानी विभाग में लगे कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के मामले को भाजपा सरकार का कर्मचारियों को दिवाली का तोहफ़ा बताया है। गौरतलब है कि होडल विधानसभा सीट से उम्मीदवार रहे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अपनी चुनाव याचिका का निपटारा छह माह के भीतर करने की मांग करने के अलावा अदालत में रजिस्ट्रार कार्यालय में ईवीएम की ट्रायल वोटिंग करने की मांग की थी जिसमें उच्च न्यायालय की पीठ ने केंद्रीय चुनाव आयोग को नोटिस देकर पेश होने के आदेश जारी किए हैं।अदालत में हुई सुनवाई के बाद प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कार्यालय पर प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत याचिका के 6 महीने में मामले की सुनवाई होनी थी लेकिन अदालत की पीठ का तबादला होने के बाद मामले की सुनवाई हुई है, जिसमें 24 अक्तूबर को केंद्रीय चुनाव आयोग को पेश होना है। उन्होंने कहा कि पानीपत के गांव के सरपंच के चुनाव की गणना रजिस्ट्रार कार्यालय में हुई जिससे चुनाव के परिणाम बदल गए। उन्होंने कहा कि उन्हें अदालत पर विश्वास है कि उनके चुनाव के परिणाम भी बदलेंगे।इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में ठेकेदारी प्रथा खत्म होनी चाहिए थी, लेकिन सरकार ही ठेकेदार बन गई। इसको लेकर हरियाणा रोजगार कौशल निगम के प्रबंधक ने पत्र क्रमांक 9112 को 8 सितंबर को जारी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के आदेश जारी कर दिए। उन आदेशों पर प्रदेश के बागवानी विभाग निदेशक ने पत्र क्रमांक 29230 को 24 सितंबर को जारी करते हुए लगभग छह वर्षों से काम कर रहे कौशल रोजगार निगम के तहत लगे कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकालने के मामले को प्रदेश की नायब सैनी सरकार का कर्मचारियों को दिवाली का तोहफ़ा बताया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों से वोट लेने के बाद अब उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया, जिससे यह साबित होता है कि भाजपा सरकार किसान व मज़दूर वर्ग की सरकार नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 00:14 IST
उच्च न्यायालय पर भरोसा, चुनाव परिणाम मेरे अनुरूप होंगे : उदयभान #IHaveFaithInTheHighCourt #ElectionResultsWillBeInMyFavour:Udaybhan #Hodal #Haryana #Panipat #PunjabAndHaryanaHighCourt #ElectionDispute #EmployeeTermination #GovernmentAction #JudicialIntervention #CongressVsBjp #EmploymentCorporation #HorticultureDepartment #ContractLabor #EvmTrialVoting #ElectionCommissionNotice #PublicSectorJobs #SubahSamachar