हैदराबाद ताड़ी कांड: हैदराबाद में मिलावटी ताड़ी पीने से चार की मौत, 37 अस्पताल में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस

हैदराबाद में मिलावटी ताड़ी पीने से एक के बाद एक लोगों की तबीयत बिगड़ने की घटनाएं सामने आई हैं. अब तक इस मामले में 4 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 37 लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. शुरुआती जांच में शक जताया गया है कि ताड़ी में मिलावट की गई थी. पुलिस ने चार संदिग्ध मौतों का केस दर्ज किया है और पूरी घटना की जांच के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं. सरकारी जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों की तबीयत बिगड़ी है, उन्होंने छह जुलाई और आठ जुलाई को हैदराबाद के कुकटपल्ली, बालानगर और आस-पास के इलाकों में ताड़ी पी थी. इसके बाद इन्हें उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत हुई. कई लोगों की हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा. पहले इन्हें सामान्य लक्षण समझकर भर्ती किया गया, लेकिन जब संख्या बढ़ी तो मामला गंभीर हो गया. सरकारी अस्पताल में 31 मरीज भर्ती हैदराबाद के निज़ाम्स इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में अब तक 31 मरीज भर्ती हैं, वहीं 6 अन्य अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार, अधिकतर मरीजों को तेज पेट संक्रमण की समस्या हुई है. कई मरीजों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें आईसीयू में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है. मौत की वजह अभी साफ नहीं साइबराबाद पुलिस का कहना है कि उन्होंने चार संदिग्ध मौतों के मामले दर्ज किए हैं, लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि मौत का कारण सिर्फ ताड़ी ही है या कुछ और. शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और विसरा को फोरेंसिक साइंस लैब भेजा गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हम निश्चित तौर पर कुछ कह पाएंगे और उसी आधार पर धाराएं भी बदली जाएंगी. ये भी पढ़ें-गुजरात पुल हादसा:मरने वाली की संख्या बढ़कर 15 हुई, बचाव अभियान अभी भी जारी ताड़ी की दुकानों पर प्रशासन का एक्शन घटना के बाद जिन ताड़ी की दुकानों से लोगों ने शराब पी थी, उन्हें प्रशासन ने सील कर दिया है. उत्पाद विभागने इन दुकानों से ताड़ी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. शुरुआती जांच में शक है कि ताड़ी में केमिकल या कोई जहरीला पदार्थ मिलाया गया हो सकता है. अब यह जांच रिपोर्ट ही तय करेगी कि ताड़ी मिलावटी थी या नहीं. ये भी पढ़ें-'मेरा इरादा सही था, लेकिन तरीका गलत', कैंटीन में मारपीट पर विधायक संजय गायकवाड़ ने दी सफाई पांच लोग हिरासत में, जांच जारी इस पूरे मामले में उत्पाद विभाग ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. इनसे पूछताछ की जा रही है कि क्या ताड़ी में जानबूझकर मिलावट की गई थी या यह कोई लापरवाही थी. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने तक और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. यह मामला अब कानून, स्वास्थ्य और प्रशासनिक विभागों के समन्वय से हल किया जा रहा है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनधिकृत या संदिग्ध जगहों से ताड़ी या देसी शराब न खरीदें.

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 10, 2025, 13:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हैदराबाद ताड़ी कांड: हैदराबाद में मिलावटी ताड़ी पीने से चार की मौत, 37 अस्पताल में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस #IndiaNews #National #GujaratBridgeCollapse #VadodaraBridgeAccident #MahisagarRiverTragedy #HyderabadToddyDeaths #AdulteratedToddyHyderabad #KukatpallyToddyIncident #GambhiraBridgeNews #NdrfRescueOperationGujarat #TelanganaAlcoholPoisoning #HyderabadLiquorTragedy #SubahSamachar