VIDEO : राजधानी लखनऊ पहुंचे 11 देशों के कलाकार, वैश्विक सांस्कृतिक विरासत के कराए दर्शन
भले ही वे अलग-अलग देशों और परिवेश से हों या फिर उनका पहनावा, संस्कृति और भाषा अलग-अलग हों लेकिन उनके बीच वार्तालाप का माध्यम है संगीत। भारत समेत 11 देशों के 138 कलाकार जब बुधवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे तो उनके बीच संगीत की भाषा में ही सबकुछ बयां होता रहा। अमर उजाला से खास बातचीत में ऐसा लगा मानो मिर्जा अतहर जिया का शेर गुनगुना रहे हों - मुझ में थोड़ी सी जगह भी नहीं नफरत के लिए, मैं तो हर वक्त मोहब्बत से भरा रहता हूं। सौहार्द का यही रूप बृहस्पतिवार को यहां के जुपिटर हॉल में दिखाई देगा, जब कलाकार अपने-अपने देशों की संस्कृतियों के गुलदस्ते की खुशबू बिखेरेंगे। ये कलाकार पहले राजधानी में और फिर प्रयागराज में वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा को साकार कर वैश्विक सांस्कृतिक विरासत के दर्शन कराएंगे। बुधवार को इन कलाकारों ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्वाभ्यास किया। बृहस्पतिवार शाम को यहीं प्रस्तुति देंगे। इसके बाद 22 और 23 फरवरी को महाकुंभ में भी यही कलाकार प्रस्तुति देंगे। संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) की ओर से अंतरराष्ट्रीय नृत्य और संगीत महोत्सव के 10वें संस्करण का आयोजन 22-23 फरवरी को प्रयागराज में किया जा रहा है। इसमें भारत, दक्षिण अफ्रीका, मंगोलिया, वियतनाम, फिजी, मलयेशिया, किर्गिस्तान, रूस, रवांडा, बांग्लादेश और मालदीव के कलाकार शामिल होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 20, 2025, 18:04 IST
राजधानी लखनऊ पहुंचे 11 देशों के कलाकार, वैश्विक सांस्कृतिक विरासत के कराए दर्शन #SubahSamachar