Kota: मानवता की मिसाल! प्लेटफॉर्म पर बेहोश होकर गिरा यात्री, जीआरपी कांस्टेबल ने CPR देकर बचाई जान

कोटा रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब प्लेटफॉर्म पर एक यात्री अचानक बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा। मौके पर मौजूद जीआरपी कांस्टेबल ने तत्परता दिखाते हुए उसे CPR (सीपीआर) दिया और उसकी जान बचा ली। यह घटना कोटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-4 की है, जहां जबलपुर से अजमेर जा रही दयोदय एक्सप्रेस रुकी हुई थी। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें यात्री अचानक प्लेटफॉर्म पर गिरता दिखाई देता है और कांस्टेबल उसे CPR देता हुआ नजर आता है। जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के पांडरना निवासी अविनाश अपनी पत्नी करिश्मा के साथ दयोदय एक्सप्रेस से जयपुर जा रहे थे। ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर रुकते ही अविनाश नीचे उतर गए। उसी दौरान उनके सीने में अचानक तेज दर्द उठा और वे वहीं प्लेटफॉर्म पर गिर पड़े। यह देखकर उनकी पत्नी करिश्मा भी तुरंत ट्रेन से नीचे उतरकर उनके पास पहुंच गईं। इसी बीच, ट्रेन में डाक देने आए जीआरपी कांस्टेबल गोविंद शर्मा ने गिरे हुए यात्री को देखा। उन्होंने अविनाश को संभाला और बिना समय गंवाए उन्हें CPR देना शुरू किया। धीरे-धीरे अन्य यात्री भी वहां पहुंच गए और कांस्टेबल की सहायता करने लगे। ये भी पढ़ें-धमकी देकर वसूली करने वाली गैंग्स पर कसेगा शिकंजा, डोजियर तैयार कर संपत्तियां होंगी जब्त होश में आने के बाद अविनाश ने बताया कि उन्हें कोई पूर्व बीमारी नहीं है और वे अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े थे। उन्हें इसके बाद की कोई बात याद नहीं। वहीं कांस्टेबल गोविंद शर्मा ने बताया कि दयोदय एक्सप्रेस को स्टेशन पर करीब 20 मिनट रुकना होता है क्योंकि इसका इंजन बदला जाता है। घटना के कारण ट्रेन लगभग 10 मिनट और रुक गई। इसके बाद अविनाश और उनकी पत्नी दोबारा ट्रेन में सवार होकर जयपुर के लिए रवाना हो गए। गोविंद शर्मा ने बताया कि उन्होंने बाद में फोन पर अविनाश की सेहत के बारे में जानकारी भी ली। उनकी त्वरित कार्रवाई से एक यात्री की जान बच गई, जिसकी सभी यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों ने सराहना की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 09:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kota: मानवता की मिसाल! प्लेटफॉर्म पर बेहोश होकर गिरा यात्री, जीआरपी कांस्टेबल ने CPR देकर बचाई जान #CityStates #Kota #Rajasthan #SubahSamachar