Agra: पत्नी के सामने पति के सिर में मारा हेलमेट, आरोपी की करतूत सुन रह जाएंगे हैरान

आगरा के थाना रकाबगंज क्षेत्र में एक पति ने पत्नी को दूसरे युवक के साथ घूमते देखा तो भड़क गया। वह पत्नी को साथ ले जाने लगा। इस पर पति और पत्नी के साथ घूम रहे युवक में मारपीट हो गई। युवक ने पति के सिर में हेलमेट मारकर घायल कर दिया। पीड़ित पति ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। ग्वालियर रोड सेवला जाट निवासी सनी ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी वुमेन प्लाजा में नौकरी करती है। वह नौकरी पर गई हुई थी। पति बच्चे को दवा दिलवाने प्रतापपुरा चौराहा पर गया था। वहां उसने अपनी पत्नी को मलपुरा के रोहता निवासी आशीष कटारा के साथ देखा। सनी अपनी पत्नी को साथ ले जाने लगा। इसका आशीष कटारा विरोध करने लगा। उसने सनी को गाली गलौज देना शुरू कर दिया। उसके सिर में हेलमेट मार दिया। थाना रकाबगंज प्रभारी ने बताया कि पति की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। कार्रवाई की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 05:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: पत्नी के सामने पति के सिर में मारा हेलमेट, आरोपी की करतूत सुन रह जाएंगे हैरान #CityStates #Agra #Husband-wifeDispute #PhysicalFight #HelmetInjury #RakabganjPolice #AgraNews #पति-पत्नीविवाद #मारपीट #हेलमेटसेचोट #रकाबगंजथाना #आगरान्यूज #SubahSamachar