Meerut News: विवाहिता की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला अहमदनगर में दहेज हत्या के आरोप में पुलिस ने विवाहिता अनम के पति कासिफ को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतका अनम (22) के शव को उसके मायके वालों को सौंप दिया गया। पुलिस इस वारदात की गहन जांच-पड़ताल कर रही है।तारापुरी निवासी अनम का विवाह करीब डेढ़ साल पहले अहमदनगर निवासी कासिफ के साथ हुआ था। दोनों के दो महीने की एक बच्ची है। सोमवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में अनम की करंट लगने से मौत हो गई थी। ससुराल पक्ष का कहना था कि अनम इमर्शन रॉड से पानी गर्म कर रही थी तभी उसे करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना पर अनम के मायके वाले मौके पर पहुंचे हंगामा कर दिया था। बाद में अनम की मां शहजादी की तहरीर पर लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने मृतका के पति कासिफ और उसकी सास के खिलाफ दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की थी। एएसपी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पति कासिफ को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 03:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: विवाहिता की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार #HusbandArrestedForMurderingMarriedWoman #SubahSamachar