Bareilly News: बीएलओ घर, बूथ संभाल रहे पति और नौकर
खुला खामियों का पुलिंदा, किसी की आयु ज्यादा तो किसी का लिंग बदला, पिता को बना दिया पतिबरेली। मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के विशेष दिन रविवार को बूथ मतदाताओं से गुलजार रहे। इस दौरान कई बूथों से बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) लापता रहे। खासकर महिलाओं की जगह उनके पति तो कहीं नौकर बूथ संभालते दिखे। मतदाता सूची में खामियों की भरमार रही। किसी की आयु कम-ज्यादा दिखा दी गई है तो कुछेक पुरुषों को महिला दर्शाया गया है। पिता को पति बनाने के मामले भी सामने आए हैं। सुबह 11.40 बजेराजेंद्रनगर के सूरजभान विद्या भवन स्थित बूथ-131 पर बीएलओ सीपी सागर मुस्तैद मिले। बूथ-132 की बीएलओ शालिनी गुप्ता के बजाय उनके पति ओमराज मौजूद मिले। बूथ-133 पर बीएलओ सामर तोमर मौजूद नहीं थे। साथी बीएलओ ने बताया कि वह फील्ड पर गए हैं। बूथ-134 के बीएलओ अभिषेक कुमार काम में जुटे रहे।दोपहर 12.35 बजेसूरजभान गर्ल्स इंटर कॉलेज स्थित बूथ-139 पर बीएलओ दीप्ति मौके पर नहीं मिलीं। बूथ-138 की बीएलओ तनु जैन की जगह अखिलेश मतदाता सूची लिए बैठे थे। पहले इन्होंने खुद को तनु जैन का रिश्तेदार बताया, फिर कहा कि वह मैडम की कपड़े की दुकान पर काम करते हैं। मैडम तीन दिन के लिए बाहर गई हैं। यहां मिले इंदिरानगर के देवेंद्र कुमार उप्रेती ने बताया कि बूथ-139 की सूची में उनका और उनके परिवार का नाम नहीं है। देवेंद्र ने कहा कि उन्होंने अपना, पत्नी और बेटी का गणना प्रपत्र भरा था। अब बीएलओ पहले का मतदाता पहचानपत्र मांग रही हैं।अपराह्न 2.30 बजेश्यामगंज में बूथ-221 पर मिले कसाई टोला के अब्दुल रहमान ने बताया कि मतदाता सूची में पिता इनामुल हक को उनका पति दिखाया गया है। बीएलओ मोहम्मद सफीक ने बताया कि अब्दुल रहमान ने ऑनलाइन संशोधन फार्म भरा था। उसमें इनके पिता के नाम से दो फाॅर्म थे। सही फॉर्म को अब्दुल रहमान ने कटवा दिया था और गलत फीडिंग वाले आवेदन को बरकरार रखा था।पूर्व प्रधानाचार्य का बदला जेंडरमौलाना आजाद इंटर काॅलेज स्थित बूथ-214 पर सूफी टोला के अल्ला राजी (76) बैठे मिले। मतदाता सूची दिखाते हुए बताया कि उनका जेंडर बदलकर महिला बना दिया है और पिता अहमद हुसैन को उनका पति दिखाया है। बुजुर्ग ने बताया कि वह पीसी आजाद इंटर कॉलेज बिहारकलां से प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त हैं। संशोधन के लिए फाॅर्म भरा था, पर सुधार नहीं हुआ। बेटी इशरत शाहजहां के नाम और पिता के नाम में त्रुटि है।जन्मतिथि प्रमाणित होने में आ रही दिक्कतमौलाना आजाद इंटर कॉलेज स्थित बूथ की बीएलओ इरम ने बताया कि 1100 मतदाताओं में से 644 पात्र मतदाता मिले हैं। नाम बढ़ाने के लिए उनके बूथ पर पांच आवेदन आए हैं। नाम बढ़वाने में सर्वाधिक दिक्कत जन्मतिथि प्रमाणित नहीं हो पाने की आ रही है। आधार कार्ड मान्य नहीं है। निवास प्रमाणपत्र बनवाने में 15 दिन लग रहे हैं। बरेली विधानसभा क्षेत्र के बूथ-218 की बीएलओ सलमा ने बताया कि उनके क्षेत्र में कम पढ़े-लिखे लोगों की संख्या ज्यादा है। जन्मतिथि प्रमाणित करने के लिए लोगों के पास हाईस्कूल की मार्कशीट नहीं है। इस बूथ पर आईं तकदीरन ने बताया कि उनका वोट मतदाता सूची में नहीं है, जबकि पति सगीर का वोट है। बीएलओ सलमा ने बताया कि तकदीरन ने दस्तावेज के नाम पर केवल आधार कार्ड की छायाप्रति दी है। वर्ष 2003 की मतदाता सूची से भी तकदीरन का कोई लिंक नहीं मिल रहा है। बूथ 211 की बीएलओ साइस्ता तबस्सुम ने भी जन्म प्रमाणपत्र की समस्या बताई।पहले नाम कट गया, फिर लगा दिया दूसरे का फोटोश्यामगंज के बूथ-218 पर मौजूद जाकिर खान ने बताया कि उनका नाम मतदाता सूची से कट गया था। फाॅर्म भरा था तो मतदाता सूची में उनकी जगह दूसरे का फोटो लगा दिया गया। फिर संशोधन कराया है। पत्नी नरगिस खान और बेटे फैसल व अदनान के वोट बढ़वाने के लिए फाॅर्म भरवाया है। संवाद--जिनका नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में है, उन्हें यदि नाम बढ़वाने के लिए फॉर्म-छह भरना है तो वह जन्मतिथि के तौर पर आधार कार्ड की छायाप्रति दे सकते हैं। जिनके नाम 2003 की सूची में नहीं हैं और न ही कोई लिंक है, उनसे भी आधार लेकर बीएलओ फॉर्म-छह भरा सकते हैं। नोटिस मिलने पर आवेदक को जन्मतिथि का प्रमाणपत्र देना होगा। जिन बूथों पर बीएलओ नहीं मिले हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। - संतोष कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी---डीएम ने परखा बीएलओ का कामडीएम अविनाश सिंह ने एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, ग्राम पंचायत सचिवालय करगैना, सेवायोजन कार्यालय, तहसील सदर और पंडित दीनानाथ मिश्र इंटर कॉलेज स्थित बूथों पर पहुंचकर बीएलओ के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची पर छह फरवरी तक दावा-आपत्ति बीएलओ के पास दे सकते हैं। इनका निस्तारण 27 फरवरी तक होगा। छह मार्च को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 06:09 IST
Bareilly News: बीएलओ घर, बूथ संभाल रहे पति और नौकर #HusbandAndServantHandlingBLOHouseAndBooth #SubahSamachar
