Haridwar News: पति और उसके साथी ने महिला को दी हत्या की धमकी

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति और उसके दोस्त पर गाली-गलौज और हत्या, अपहरण की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस के अनुसार, अशमी निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा मंडी का कुआं, ज्वालापुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने 19 नवंबर को अपने पति दानिश निवासी बढ़ेड़ी राजपूतान बहादराबाद के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी थी। इसके बाद 21 नवंबर को दोपहर करीब दो बजे पति के दोस्त शाहनूद ने फोन कर गाली-गलौज की और धमकी दी कि वह दानिश के साथ मिलकर उसके घर में घुसकर उसे गोली मार देगा। आरोप लगाया कि उसी तरह उसके पति दानिश ने भी फोन पर धमकी दी। जब यह बात शाहनूद की पत्नी तय्यबा और अपनी सास मुन्नी को बताई तो उन्होंने भी उसे धमकाया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 14:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haridwar News: पति और उसके साथी ने महिला को दी हत्या की धमकी #HusbandAndHisFriendThreatenedToKillTheWoman #SubahSamachar