Hunar Ali: पैपराजी ने अपलोड किया आपत्तिजनक वीडियो, अभिनेत्री ने लताड़ा; बोलीं- रिक्वेस्ट पर भी डिलीट नहीं किया

मशहूर टीवी अभिनेत्री हुनर हाली को हाल ही में मुंबई की सड़कों पर वॉर्डरोब मालफंक्शन का सामना करना पड़ा। इसके बाद अभिनेत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर एक पैपराजी पेज द्वारा शेयर कर दिया गया। इसकी आलोचना करते हुए अभिनेत्री ने इसे पब्लिसिटी स्टंट कहने वाले ट्रोल्स को करारा जवाब भी दिया है। उनका साथ पुष्पा 2 फेम अभिनेत्री आंचल मुंजाल ने भी दिया। आंचल ने वीडियो शेयर करने के लिए एडमिन की आलोचना की और इसे शर्मनाक बताया। बिना अभिनेत्री की सहमति के शूट किया वीडियो अभिनेत्री हुनर हाली ने ईटाइम्स से बातचीत में बताया कि वीडियो उनकी सहमति के बिना शूट किया गया था। उन्होंने कहा, यह एक मानवीय चीज है, डेली लाइफ में होने वाली घटनाओं की अप्रत्याशित प्रकृति। मेरी सहमति के बिना इस तरह के वीडियो को कैप्चर करना और अपलोड करना, सनसनीखेज बनाने के लिए इसका फायदा उठाना और मेरे शरीर पर अनुचित तरीके से ध्यान केंद्रित करना पैपराजी का व्यक्तिगत निर्णय था।' यह खबर भी पढ़ें:Kavita Krishnamurthy:'संगीत का कोई धर्म नहीं', भारत में पाक कलाकारों पर लगे बैन पर बोलीं कविता कृष्णमूर्ति मना करने के बाद भी शेयर किया वीडियो अभिनेत्री ने कहा, एक अजीब सी गलती थी। उन्होंने इसे अपने पेज पर क्यों पोस्ट किय उन्होंने यह भी बताया कि उनके मैनेजर ने कई मीडिया और पैप पेजों से अनुरोध किया कि वो अपने सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो हटा दें और उन्होंने ऐसा किया भी, लेकिन कुछ ने कई अनुरोधों के बावजूद वीडियो हटाने से इनकार कर दिया। यह खबर भी पढ़ें:Fawad Khan:'फवाद भाई फिल्म आपकी, मसला बॉर्डर पर और', PAK सेलेब्स के बैन होने पर इस एक्टर ने ली चुटकी कहा- बेहूदा पब्लिसिटी नहीं चाहिए अभिनेत्री ने आगे कहा, अगर मैंने पब्लिसिटी स्टंट के लिए ऐसा किया तो मैं पोस्ट क्यों हटाऊंगी मेरे लोगों, मेरे दर्शकों ने मेरा काम देखा है। मैंने स्क्रीन पर कभी भी कुछ बोल्ड नहीं किया है। मैं हुनर हाली हूं। यही वजह है कि मेरे दर्शकों ने मेरा समर्थन किया और वीडियो पोस्ट करने के लिए पैप्स की आलोचना की। साथ ही अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने कभी शरीर दिखाने जैसे स्टंट नहीं किए हैं। उन्होंने कहा, मुझे ये बेहद पब्लिसिटी नहीं चाहिए। जो लोग करते हैं, उन्हें ये सब मुबारक हो। हुनर हाली का वर्क फ्रंट हुनर हाली लगभग दो दशकों से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह कई फेमस टीवी सीरियल का हिस्सा रही हैं। जिसमें ससुराल गेंदा फूल, थपकी प्यार की, छल शह और मात, पटियाला बेब्स, छूना है आसमान शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 13:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hunar Ali: पैपराजी ने अपलोड किया आपत्तिजनक वीडियो, अभिनेत्री ने लताड़ा; बोलीं- रिक्वेस्ट पर भी डिलीट नहीं किया #Television #Entertainment #National #HunarHali #HunarHaliSlamsPaparazzi #HunarHaliViralVideo #SubahSamachar