सगाई की खबरों पर हुमा कुरैशी ने तोड़ी चुप्पी, असल में महारानी बनकर लड़कियों के लिए करना चाहती हैं यह काम

अभिनेत्री हुमा कुरैशी एक बार फिर अपनी लोकप्रिय वेब सीरीज महारानी के चौथे सीजन के साथ वापस आ रही हैं। इस पॉलिटिकल ड्रामा में हुमा रानी भारती की भूमिका में लौटेंगी। इस बीच हुमा कुरैशी ने अमर उजाला से खास बातचीत में किरदार की तैयारी और शूटिंग के अनुभवों को साझा किया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वो आगे किस तरह का किरदार करना चाहेंगी और अगर वह सच में महारानी होतीं, तो देश में क्या बदलाव लातीं। पहले दिन की शूटिंग याद है क्या कभी सोचा था कि महारानी का यह सफर चौथे सीजन तक पहुंचेगा बहुत अच्छे से याद है। मेरा पहला सीन बहुत सिंपल था। मैं जमीन पर बैठी थी और सब्जियां काट रही थी। उस दिन सिर्फ मैं नहीं बल्कि पूरी टीम थोड़ी चिंतित थी। सबके दिमाग में यही था कि रानी भारती को कैसे पेश किया जाए, ताकि लोग उससे जुड़ सकें। अब पीछे मुड़कर देखती हूं तो यकीन नहीं होता कि हम सीजन चार तक पहुंच गए हैं। सच में यह मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। इस बार कहानी या किरदारों में क्या नया देखने को मिलेगा इस बार कहानी करीब बीस साल आगे बढ़ती है। किरदार बदले हैं और कुछ नए चेहरे जुड़े हैं। इसे आप महारानी का नया जन्म कह सकते हैं। शो को और गहरा व रोमांचक बनाया गया है। मेरे लिए यह सीजन खास है क्योंकि रानी भारती को एक नए दौर में जीने का मौका मिला। मुझे पूरा यकीन है कि ऑडियंस इसे अब तक का सबसे बेहतरीन सीजन मानेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 16:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सगाई की खबरों पर हुमा कुरैशी ने तोड़ी चुप्पी, असल में महारानी बनकर लड़कियों के लिए करना चाहती हैं यह काम #Bollywood #Entertainment #CelebsInterviews #National #HumaQureshi #HumaQureshiInterview #HumaQureshiExclusive #HumaQureshiInMaharani4 #Maharani4 #Maharani4ReleaseDate #SubahSamachar