Agra News: नई विजय नगर कॉलोनी में विशाल हिंदू सम्मेलन 25 को

आगरा। नई विजय नगर कॉलोनी में 25 जनवरी को विशाल हिंदू सम्मेलन होगा। इसकी तैयारियों के संबंध में मंगलवार को विजय नगर कॉलोनी हिंदू सम्मेलन समिति ने बैठक की। सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया। समिति के उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने बताया कि कॉलोनी में राधा-कृष्ण मंदिर के पास सम्मेलन होगा। समिति के पदाधिकारी नई विजय नगर कॉलोनी, पुराना विजय नगर, रिंग रोड, सुल्तानगंज, मोती लाल नेहरू रोड, नगला धनी, लंगडे की चौकी व अन्य आसपास की कॉलोनियों में प्रभात रैली व घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रित करेंगे। सम्मेलन में मुख्य रूप से श्रीधाम वृंदावन से रसराज दास महाराज, ब्रह्मकुमारी राज दीदी, बिहाराधीश से भंते धम्म बोधी थैरो, संत बाबा प्रीतम सिंह मौजूद रहेंगे। इस दौरान नरेश चुग, छोटे लाल बंसल, उपमा गुप्ता, सत्यवती गुप्ता, विपिन कुमार, अशोक अग्रवाल, आलोक आर्य, मनोज शर्मा, नितिन गोयल और ऋषभ गुप्ता आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 03:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: नई विजय नगर कॉलोनी में विशाल हिंदू सम्मेलन 25 को #Agra #AmarUjala #HinduSammelan #SubahSamachar