HTET: एचटीईटी परीक्षा का बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन पूरा, जल्द आएगा रिजल्ट; पास होने के लिए लाने होंगे इतने अंक

Haryana TET Passing Marks: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 30 और 31 जुलाई को हुई अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) के नतीजे जारी करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। बोर्ड ने अंतिम चरण के तहत 25 और 26 अगस्त को प्रदेश के सभी 22 जिला मुख्यालयों और बोर्ड मुख्यालय में सफल परीक्षार्थियों का बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन कराया। बता दें कि इस बार एचटीईटीकी तीनों लेवल की परीक्षाओं में कुल 3 लाख 31 हजार 41 उम्मीदवार शामिल हुए थे। रिजल्ट की घोषणा जल्द संभव अब बायोमैट्रिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा। गौरतलब है, कि 26 अगस्त को बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अब 29 या 30 अगस्त के आसपास कभी भीएचटीईटीपरीक्षा का परिणाम घोषित कर सकता है। HTET पास करने के लिए न्यूनतम अंक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने बताया कि सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को HTET पास करने के लिए 150 में से कम से कम 90 अंक (60%) लाने होंगे, जबकि अनुसूचित वर्ग के उम्मीदवार 150 में से 82 अंक (55%) हासिल करके पात्र हो जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 11:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Education National Htet



HTET: एचटीईटी परीक्षा का बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन पूरा, जल्द आएगा रिजल्ट; पास होने के लिए लाने होंगे इतने अंक #Education #National #Htet #SubahSamachar