Faridabad News: निर्विरोध चुने गए एचएसईबी वर्कर यूनियन सर्कल सचिव
बैठक में त्रिवार्षिक चुनावों पर हुई चर्चाफरीदाबाद। एचएसईबी वर्कर यूनियन सर्कल फरीदाबाद की बैठक मंगलवार को सेक्टर-18 स्थित सब स्टेशन पर हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व सर्कल सचिव प्रीतम सिंह ने की। इसमें बड़ी संख्या में बिजली कर्मचारी शामिल हुए।बैठक में प्रदेश के त्रिवार्षिक चुनावों पर चर्चा हुई। कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से धर्मेंद्र सिंह (जेई) को सर्कल सचिव पद के लिए प्रस्तावित किया। चुनाव अधिकारी महेन्द्र सिंह ने सभी की सहमति से उन्हें निर्विरोध सर्कल सचिव घोषित किया। इस मौके पर यूनियन के प्रधान लेखराज चौधरी ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में डीएचबीवीएन सर्कल सचिव विनोद शर्मा, पूर्व सर्कल सचिव संतराम लाम्बा, राजेश तेजपाल, एनआईटी प्रधान लेखराज चौधरी, सचिव मुकेश शर्मा, कैशियर मामचंद, ग्रेटर फरीदाबाद प्रधान सुनील चौहान, सचिव रविदत्त शर्मा, ओल्ड फरीदाबाद सचिव सत्यवान लोहचब सहित कई कर्मचारी और यूनियन पदाधिकारी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 18:52 IST
Faridabad News: निर्विरोध चुने गए एचएसईबी वर्कर यूनियन सर्कल सचिव #HSEBWorkerUnionCircleSecretaryElectedUnopposed #SubahSamachar