HRTC Special Buses: आज 106 और कल 54 अतिरिक्त स्पेशल बसें चलाएगा HRTC, दिल्ली, चंडीगढ़ और बद्दी से होगा संचालन
त्योहारी सीजन के मद्देनजर एचआरटीसी प्रबंधन ने दिवाली स्पेशल अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू कर दिया है। इससे बाहरी राज्यों में रह रहे हिमाचलियों के लिए राहत मिलेगी। शुक्रवार से दिल्ली, चंडीगढ़ और बद्दी से निर्धारित रूटों के अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं। शनिवार को 106 और रविवार को 54 अतिरिक्त बसें चलाने की योजना है। हालांकि, ऑन डिमांड इससे अधिक संख्या में बसें चलाने के लिए भी डिपुओं को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, चंबा, मंडी, शिमला, बिलासपुर सहित जिलों के लिए भी अतिरिक्त बसें चलेंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 17:17 IST
HRTC Special Buses: आज 106 और कल 54 अतिरिक्त स्पेशल बसें चलाएगा HRTC, दिल्ली, चंडीगढ़ और बद्दी से होगा संचालन #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HrtcSpecialBuses #DiwaliTravel #HamirpurBusService #ChandigarhBusRoutes #DelhiBusService #HimachalPradeshTransport #OctoberBusSchedule #SubahSamachar