Una News: दिवाली के दौरान अतिरिक्त बसें चलाने पर आज मंथन करेगा एचआरटीसी

दिल्ली, चंडीगढ़, होशियारपुर और बद्दी से है 17 से अतिरिक्त बसें चलाने की तैयारीसंवाद न्यूज एजेंसीऊना। दिवाली पर्व पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम ऊना अतिरिक्त बसें चलाने पर 14 अक्तूबर मंगलवार को मंथन करेगा। दिल्ली, चंडीगढ़, होशियारपुर और बद्दी से 17 अक्तूबर से अतिरिक्त बसें ऊना के लिए चलाने की तैयारी है। कितनी बसें चलाई जाएंगी, इसे लेकर मंगलवार को होने वाली बैठक में फैसला लिया जाएगा। दिवाली के लिए कई यात्री ऑनलाइन भी विभाग की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करवा रहे हैं। जिले के काफी लोग बद्दी, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब में कार्य करते हैं। ऐसे में उन्हें दिवाली पर्व पर किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए एचआरटीसी विशेष व्यवस्था कर रहा है। आपदा में लगी करोड़ों रुपये की चपत के बाद एचआरटीसी को भी त्योहारी सीजन से आय बढ़ने की काफी उम्मीद जगी है। इसके लिए एचआरटीसी ने सभी बसों की जांच संबंधी कार्य पूरा कर लिया है ताकि सफर के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी न आए। हिमाचल पथ परिवहन निगम ऊना के उपमंडलीय प्रबंधक सुरेश धीमान ने बताया कि अतिरिक्त बसों के संचालन को लेकर मंगलवार को बैठक की जाएगी। बैठक में ही तय किया जाएगा कि कहां से कितनी बसें चलाई जाएंगी। दिवाली पर्व पर यात्री एचआरटीसी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। यात्रियों की सुविधा और सफर को लेकर एचआरटीसी गंभीर है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 17:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: दिवाली के दौरान अतिरिक्त बसें चलाने पर आज मंथन करेगा एचआरटीसी #HRTCToDeliberateOnRunningAdditionalBusesDuringDiwaliToday #SubahSamachar