Kangra News: चंडीगढ़-बद्दी के लिए एचआरटीसी ने चलाईं नौ स्पेशल बसें

धर्मशाला। हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा दिवाली-भैयादूज पर्व के बाद लोगों को अपने कार्यस्थलों तक पहुंचाने के लिए यात्रियों की मांग के अनुसार स्पेशल बसें चलाई जा रही हैं। वीरवार को भी निगम की ओर से नौ स्पेशल बसें चंडीगढ़ और बद्दी के लिए चलाई गईं।डीएम एचआरटीसी धर्मशाला पंकज चड्डा ने बताया कि चंडीगढ़ के लिए धर्मशाला-चंबा बस डिपो से एक-एक और पालमपुर व पठानकोट डिपो से दो-दो बसें चलाई गईं। इसके अलावा बद्दी के लिए धर्मशाला से दो और नगरोटा बगवां बस डिपो से एक बस चलाई गई। यात्रियों की मांग के अनुसार आगामी कुछ दिनों में भी स्पेशल बसें निगम की ओर से चलाई जाएंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 20:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: चंडीगढ़-बद्दी के लिए एचआरटीसी ने चलाईं नौ स्पेशल बसें #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar