Himachal: एचआरटीसी बसों में सामान भेजने पर लगने वाले किराये को कम करने की तैयारी, पाॅलिसी में होगा संशोधन
हिमाचल पथ परिवहन निगम लगेज पाॅलिसी में संशोधन करने जा रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से पाॅलिसी में पारदर्शिता लाई जा रही है। बसों में सामान भेजने पर लोगों से कम से कम किराया वसूल किया जाएगा। अभी सरकार पांच किलो तक सामान भेजने पर सवारियां का चौथा हिस्सा किराया वसूल कर रहा है, जबकि 6 से 20 किलो सामान भेजनेे पर सवारियां का आधा किराया लिया जाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 29, 2025, 17:46 IST
Himachal: एचआरटीसी बसों में सामान भेजने पर लगने वाले किराये को कम करने की तैयारी, पाॅलिसी में होगा संशोधन #CityStates #Shimla #HrtcNews #SubahSamachar
