Chamba News: घाटे पर चल रही एचआरटीसी, नब्बे रूटों पर नहीं मिल रहे यात्री

चंबा। जिले के 90 रूटों पर दौड़ रहीं एचआरटीसी की बसें घाटे का सौदा बनकर रह गई हैं। इसी माह की रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है। एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से इसके बारे में रिपोर्ट निदेशालय को भी भेज दी गई है।सर्दियों के मौसम के कारण इन रूटों पर घाटे का कारण माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार जिले के करीब 160 रूटों पर 123 सरकारी बसें दौड़ रही हैं। इनमें से कुछ बसें ऐसी भी हैं जो दिन में डबल रूट पर दौड़ रही हैं। इनमें से 90 बसें घाटे पर चल रही हैं। बहरहाल एचआरटीसी को फायदे के बजाय चूना ही लग रहा है। जिले में लोकल रूटों और लंबी दूरी वाले रूटों पर बसें दौड़ रही हैं। हालांकि यात्रियों को तो बस सुविधा मिल रही है लेकिन यात्रियों की संख्या कम होने के कारण निगम को लाभ नहीं हो पा रहा है।हाल ही में कोरोना महामारी के दौरान बंद किए गए रूटों पर भी बस सेवाएं शुरू की गई हैं। एचआरटीसी की ओर से हर माह रिपोर्ट तैयार की जाती है जिससे यह जानकारी मिल सके कि किन रूटों पर निगम को नुकसान हो रहा है।क्षेत्रीय प्रबंधक साहिल कपूर का कहना है कि इस माह की रिपोर्ट के मुताबिक 90 रूटों पर निगम को घाटा उठाना पड़ रहा है जबकि अन्य रूटों पर यात्रियों की संख्या सही है। उन्होंने बताया कि हर माह रिपोर्ट तैयार की जाती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 21:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
HRTC Chamba news



Chamba News: घाटे पर चल रही एचआरटीसी, नब्बे रूटों पर नहीं मिल रहे यात्री #HRTC #ChambaNews #SubahSamachar