Hamirpur (Himachal) News: एचआरटीसी मंडल हमीरपुर ने दियोटसिद्ध मेले में की 13 लाख की कमाई
हमीरपुर। बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेलों में एचआरटीसी मंडल हमीरपुर की ओर से लगाई गई बसों ने 13,07,049 रुपये कमाए हैं। यह कमाई पिछले साल के मुकाबले करीब पांच लाख रुपये अधिक है। पिछले साल मंडल की बसों ने लगभग आठ लाख रुपये की कमाई की थी। बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेले 14 मार्च से शुरू हुए थे। करीब एक महीने तक चले इन मेलों में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने एचआरटीसी बस सेवा का लाभ उठाया। मेलों के दौरान श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए एचआरटीसी मंडल हमीरपुर की ओर से लोकल रूट पर छह बसें अतिरिक्त चलाई थीं। ये बसें शाहतलाई-दियोटसिद्ध रूट पर चलीं। वहीं लंबे रूट पर कई बसें संचालित की गई। इसके अलावा रविवार को श्रद्धालुओं की अधिक संख्या होने पर अतिरिक्त बसें भी चलाई गईं। इन बसों का भरपूर लाभ यात्रियों ने लिया है।किस डिपो ने कितनी की कमाईबाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेले में एचआरटीसी मंडल हमीरपुर ने 14 मार्च से 13 अप्रैल तक हमीरपुर डिपो ने 3,58,883 रुपये, ऊना डिपो ने 1,15,325 और बिलासपुर डिपो ने करीब 8,32,841 रुपये की कमाई की है।बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध चैत्र मास मेलों में एचआरटीसी की ओर से बेहतर बस सेवाएं दी हैं। एचआरटीसी मंडल हमीरपुर की ओर से लगाई गई बसों ने करीब 13,07,049 रुपये कमाए हैं। पिछले साल के मुकाबले यह कमाई अधिक है। गत साल करीब आठ लाख रुपये की कमाई हुई थी।-राजकुमार पाठक, डीएम, एचआरटीसी मंडल हमीरपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 22, 2025, 17:23 IST
Hamirpur (Himachal) News: एचआरटीसी मंडल हमीरपुर ने दियोटसिद्ध मेले में की 13 लाख की कमाई #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar