Mandi News: चार माह बाद पंडोह-शिवाबदार रूट पर दौड़ी एचआरटीसी बस
पंडोह (मंडी)। पंडोह से शिवाबदार के बीच पिछले चार महीनों से बंद पड़ा एचआरटीसी बस रूट बुधवार को आखिरकार पुनः सुचारु हो गया है। यह रूट 30 जून से सड़क की खराब हालत के कारण बंद था। अब सड़क की मरम्मत और फिटनेस जांच पूरी होने के बाद बस सेवा फिर से शुरू कर दी गई है। अमर उजाला ने यह मामला प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद विभाग हरकत में आए।इस रूट पर एचआरटीसी बस सेवा बंद होने से क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लोगों को रोजमर्रा के कामों के लिए निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ रहा था। स्थानीय निवासी नरेश कुमार, जीवन लाल, टेक चंद और खेम पाल ने बस सेवा दोबारा शुरू होने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि इस रूट के सुचारु होने से छात्रों, कर्मचारियों और ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। एचआरटीसी की यह बस प्रतिदन सुबह के समय शिवाबदार से पंडोह और शाम के समय पंडोह से शिवाबदर के बीच यह सेवा देगी। उधर, एचआरटीसी के आरएम पीयूष वर्मा ने बताया कि बीते मंगलवार को ही लोक निर्माण विभाग से सड़क का फिटनेस प्रमाणपत्र मिल गया है। बुधवार से बस को रूट पर भेज दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 29, 2025, 23:09 IST
Mandi News: चार माह बाद पंडोह-शिवाबदार रूट पर दौड़ी एचआरटीसी बस #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
