Hrithik Roshan: अमेरिका में ऋतिक के कार्यक्रम में बदइंतजामी पर भड़के फैंस, एक्टर से की मदद की अपील
बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन इन दिनों अपने अमेरिका दौरे पर हैं। जहां वो अलग-अलग शहरों में जा रहे हैं और कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। इस दौरान वो फैंस से भी मुलाकात कर रहे हैं। इसी क्रम में अभिनेता टेक्सास के डलास में पहुंचे, जहां उन्होंने एक फैन मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम में हिस्सा लिया। लेकिन वहां मौजूद फैंस का अनुभव अच्छा नहीं रहा और उन्होंने मैनेजमेंट की आलोचना की है। क्योंकि फैंस कई लाख रुपए खर्च करके अभिनेता से मिलने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें ऋतिक से मिलने का मौका भी नहीं मिला। जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत की है। फैंस ऋतिक से कर रहे शिकायत अभिनेता के कार्यक्रम की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जहां भारी संख्या में ऋतिक के फैंस को देखा जा सकता है। इस दौरान ऋतिक ने अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए अपने डांस मूव्स भी दिखाए। लेकिन दूसरी ओर कार्यक्रम की अव्यवस्थाओं और अपने साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर फैंस ऋतिक के इंस्टाग्राम पर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शिकायत कर रहे हैं। इस दौरान एक प्रशंसक जिसने ऋतिक से मिलने के लिए 1.2 लाख रुपये से अधिक खर्च करने का दावा किया है, वह उनके साथ एक तस्वीर लेने के लिए मना किए जाने के बाद अपनी निराशा व्यक्त करने के लिए इंटरनेट पर वायरल हो गया है। प्रशंसक का पोस्ट हुआ वायरल इस प्रशंसक ने पोस्ट में लिखा, “ऋतिक रोशन से मिलने के लिए प्रत्येक व्यक्ति के लिए 1500 डॉलर (लगभग 1.2 लाख रुपए) + सामान्य प्रवेश टिकट खर्च किए और मुझे एक तस्वीर भी नहीं मिली। मीट एंड ग्रीट करने वाली आधी लाइन के साथ तस्वीरें लेने से इनकार कर दिया गया और इतने पैसे खर्च करने के बावजूद हमें वापस भेज दिया गया। क्या हमने मना करने के लिए 2 घंटे लाइन में इंतजार किया” ये खबर भी पढ़ें:Priyanka Chopra:प्रियंका ने पति निक जोनस को बताया शानदार कलाकार, बेटी मालती ने पापा पर इस तरह लुटाया प्यार फैंस ने की ऋतिक से मदद करने की अपील इसके अलावा कई फैंस ने ऋतिक के इंस्टाग्राम पर भी अपनी शिकायत की है। ऋतिक की अमेरिका टूर की पुरानी पोस्ट पर फैंस ने कमेंट किए हैं। एक प्रशंसक ने कमेंट में ऋतिक रोशन को मेंशन करते हुए लिखा, “अब समय आ गया है कि आप आगे आएं और अपने यूएस-स्थित प्रशंसकों के विश्वास के अनुसार हीरो बनें। आपके रंगोत्सव होली टूर कार्यक्रमों में, युवा लड़कियों को धक्का दिया जा रहा है और मिलने-जुलने के लिए 1500 डॉलर तक का भुगतान करने वाले प्रशंसकों को वापस भेज दिया जा रहा है। ये आपके प्रशंसक हैं - आपके समर्थक हैं, जो अपने दिल में खुशी और अपने आदर्श से मिलने के सपने लेकर आए हैं। हम समझते हैं कि आपका समय कीमती है। लेकिन अभी, आपकी उपस्थिति और स्वीकृति उन लोगों के लिए सब कुछ है जो आपसे प्यार करते हैं और आपका सम्मान करते हैं। सबसे कम उम्र के प्रशंसकों से लेकर आजीवन प्रशंसकों तक, उनके लिए आगे आने का समय आ गया है। हम बे एरिया में आपका इंतजार करेंगे। आइए इसे सही करें।” ये खबर भी पढ़ें:South Films:'SSMB 29'-'पेद्दी' के लिए उत्साहित फैंस, साउथ की कई फिल्मों के लिए मांगा अपडेट फैंस ने इवेंट को ही बताया स्कैम एक अन्य प्रशंसक ने आयोजकों को मेंशन करते हुए लिखा, “मिस मैनेजमेंट से बहुत निराश हूं। ऋतिक डलास में थे और बहुत सारा पैसा देने के बाद भी हमें उनसे मिलने का मौका नहीं मिला। ऋतिक आपके बहुत बड़े प्रशंसक हैं और आम लोगों के लिए यह उचित नहीं है कि उन्हें आपसे मिलने का मौका न मिले।” कई फैंस ने इस मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम को स्कैम बताया है। तो वहीं कई फैंस ने अभिनेता से न मिल पाने के लिए निराशा जताई है और समारोह के दौरान बच्चों और महिलाओं को धक्का देने और उनसे बदतमीजी करने के भी आरोप लगाए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 09:27 IST
Hrithik Roshan: अमेरिका में ऋतिक के कार्यक्रम में बदइंतजामी पर भड़के फैंस, एक्टर से की मदद की अपील #Bollywood #Entertainment #National #HrithikRoshan #HrithikRoshanUsTour #FansReaction #HrithikRoshanMeetGreet #SubahSamachar