UP: ऑफिस में चाकू पहले ही लाकर रखा, कैमरों की वायरिंग भी काटी, प्रेमी ने सुनाई HR मैनेजर के कत्ल की पूरी कहानी
आगरा के संजय पैलेस स्थित कंपनी की एचआर मैनेजर मिंकी की हत्या का प्लान आरोपी विनय राजपूत ने घटना से पांच दिन पहले ही बना लिया था। उसने ऑफिस में चाकू लाकर रखा और सीसीटीवी कैमरों की वायरिंग भी काट दी थी। मिंकी के ऊपर चाकू से आठ से अधिक वार किए थे। पुलिस ने धड़ बरामद कर लिया था लेकिन सिर नहीं मिल सका है। पार्वती विहार कॉलोनी, टेढ़ी बगिया निवासी मिंकी संजय प्लेस स्थित एक प्राइवेट कंपनी के ऑफिस में एचआर मैनेजर के पद पर कार्यरत थी। कंपनी में ही काम करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर विनय राजपूत से उसकी दोस्ती हो गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2026, 12:56 IST
UP: ऑफिस में चाकू पहले ही लाकर रखा, कैमरों की वायरिंग भी काटी, प्रेमी ने सुनाई HR मैनेजर के कत्ल की पूरी कहानी #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraHrMurder #AgraMurder #SubahSamachar
