Himachal: घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने मिलती रहेगी 125 यूनिट तक निशुल्क बिजली, सब्सिडी की नईं दरें जारी
हिमाचल प्रदेश में घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक हर महीने निशुल्क बिजली मिलती रहेगी। प्रदेश सरकार ने बिजली की कम खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को मिलने वाली मुफ्त सप्लाई की अटकलों पर विराम लगा दिया है। प्रदेश सरकार ने 22 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली देने के लिए सब्सिडी की नई दरें जारी कर दी हैं। राज्य विद्युत विनियामक आयोग की ओर से 15 पैसे प्रति यूनिट दाम घटाने पर सरकार ने इसी तर्ज पर सब्सिडी राशि को भी कम कर दिया है। ऐसे में साल 2025-26 के दौरान भी प्रदेश में 2024-25 की तर्ज पर ही बिजली दरें लागू रहेंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 29, 2025, 17:45 IST
Himachal: घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने मिलती रहेगी 125 यूनिट तक निशुल्क बिजली, सब्सिडी की नईं दरें जारी #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #FreeElectricityHimachal #Hpseb #SubahSamachar