HPSC Vacancy: हरियाणा में असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी की ढेरों नौकरियां, आज से करें आवेदन; वेतन 1.67 लाख तक

HPSC Assistant District Attorney: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) आज से अभियोजन विभाग में असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी (ADA) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के तहत कुल 255 पद भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 2 सितंबर 2025 तय की गई है। योग्यता और आवश्यक शर्तें असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कानून में स्नातक (LLB) की डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही, कक्षा 10वीं तक किसी एक भाषा के रूप में हिंदी या संस्कृत का अध्ययन किया होना चाहिए। उम्मीदवार का बार काउंसिल में एडवोकेट के रूप में पंजीकरण भी आवश्यक है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान है। एससी और एसटी वर्ग को अधिकतम 5 वर्ष की छूट तथा ओबीसी वर्ग को अधिकतम 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 12, 2025, 14:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




HPSC Vacancy: हरियाणा में असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी की ढेरों नौकरियां, आज से करें आवेदन; वेतन 1.67 लाख तक #GovernmentJobs #National #Hpsc #SubahSamachar