Shahdol News: गैस सिलेंडर के लिए मारामारी, गोदामों में लगी लंबी कतारें,बढ़ी कीमतों पर खरीदने को मजबूर उपभोक्ता

जिले में एचपी गैस सिलेंडर की किल्लत ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। संभागीय मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों तक गैस गोदामों में सिलेंडर के लिए मारामारी मची हुई है। स्थिति यह है कि उपभोक्ताओं को लंबी कतारों में खड़े रहने के बाद भी समय पर सिलेंडर नहीं मिल पा रहा, जबकि कई स्थानों पर अधिक दाम वसूले जाने की शिकायतें भी सामने आ रही हैं। केशवाही में एचपी गैस गोदाम पर उपभोक्ताओं को निर्धारित 880 की जगह 900 रुपये में सिलेंडर दिए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति कई दिनों से जारी है लेकिन अधिकारी जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं। उपभोक्ता इस्लाम ने बताया कि मजबूरी में अधिक दाम देकर सिलेंडर लेना पड़ रहा है। वहीं उपभोक्ता राजेश सिंह ने बताया कि एक सप्ताह से चक्कर लगा रहे थे और अंत में 900 में ही सिलेंडर मिला। ये भी पढ़ें:Katni News:बेटे से प्रताड़ित बुजुर्ग महिला की शिकायत सुन भड़के एसपी, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने के आदेश दिवाली के बाद से एचपी गैस की भारी कमी देखी जा रही है। मुख्यालय के गैस गोदाम में रोज लंबी लाइनें लग रही हैं पर लोगों को अक्सर खाली हाथ वापस लौटना पड़ रहा है। इससे कालाबाजारी को बढ़ावा मिल रहा है और कई डीलर मौके का फायदा उठाकर मनमाने दाम वसूल रहे हैं। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल से बात की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि गैस की शॉर्टेज है लेकिन इसकी कालाबाजारी से उन्होंने इंकार किया। उनका कहना है कि आपूर्ति पर नजर रखी जा रही है और स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 09:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahdol News: गैस सिलेंडर के लिए मारामारी, गोदामों में लगी लंबी कतारें,बढ़ी कीमतों पर खरीदने को मजबूर उपभोक्ता #CityStates #MadhyaPradesh #Shahdol #ShahdolNews #ScrambleForGasCylinders #ShortageOfGasCylinders #HpGasConsumers #DivisionalHeadquarters #BlackMarketing #Consumers #SubahSamachar