HP Cloudburst: सराज, नाचन और करसोग में 45 से अधिक लोग लापता, जंजैहली में सेना के हेलिकाप्टर से पहुंचाया राशन
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले केसराज विधानसभा क्षेत्र में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद जिला प्रशासन, सेना, पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के बचाव दल सोमवार को भी बचाव एवं राहत कार्यों में जुटे हैं। वहीं रविवार सुबह हल्की बारिश के बाद मौसम साफ हो गया। इस कारण तीन दिन बाद सेना का हेलिकाप्टर जंजैहली में लैंड करने में सफल रहा। भारतीय वायुसेना के हेलिकाप्टर की खनुखली हेलीपैड के लिए पहली उड़ान में 90 राशन किट, 75 कंबल, कपड़ों की 3 पेटियां, आवश्यक दवाओं की दो पेटियों सहित अन्य जरूरी सामान पहुंचाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 07, 2025, 11:07 IST
HP Cloudburst: सराज, नाचन और करसोग में 45 से अधिक लोग लापता, जंजैहली में सेना के हेलिकाप्टर से पहुंचाया राशन #CityStates #HimachalPradesh #Mandi #Shimla #HpCloudburstUpdate #SubahSamachar