हिमाचल को चिट्टा कर रहा बर्बाद! माफिया युवतियों को लगवा रहा लत, फिर शारीरिक शोषण के साथ करवा रहा तस्करी

शिमला जिले की एक 18 साल की युवती को दो साल पहले उसके ही दोस्त ने रोमांच (आनंद) के नाम पर चिट्टे का नशा करने के लिए मजबूर किया। एक बार नशा लेने के बाद युवती इसकी लत में पड़ गई। इसके बाद दोस्त ने पैसे की मांग की और फिर नशे के लिए शारीरिक शोषण शुरू कर दिया। धीरे-धीरे युवती नशे के जाल में फंसती गई और फिर सच्चाई का पता लगने पर माता-पिता ने भी उसका साथ छोड़ दिया। पढ़ने में होनहार युवती अब नशे के दलदल में फंसकर तलब पूरी करने के लिए शारीरिक शोषण करवाने को मजबूर हो गई। प्रदेश में यह मामला पहला नहीं है। तीन साल में पुलिस ने विभिन्न नशा तस्करी में 100 युवतियों और महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी कई मामले आ चुके हैं, जब स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाली युवतियों को नशे के आदी उनके दोस्त तथा तस्कर नशे की लत लगाने के बाद उनका शारीरिक शोषण कर चुके हैं। इनमें कछ युवतियां बाद में नशा तस्करी में पड़ गईं थीं। इनमें ज्यादातर आरोपी स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाली हैं। इसको देखते हुए शिमला पुलिस ने अभिभावकों को बच्चों की नियमित निगरानी रखने की अपील की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 10:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिमाचल को चिट्टा कर रहा बर्बाद! माफिया युवतियों को लगवा रहा लत, फिर शारीरिक शोषण के साथ करवा रहा तस्करी #CityStates #Crime #HimachalPradesh #Shimla #ShimlaChittaDrugMafiaGirls #HimachalPradeshFemaleDrugTraffickers #YoungGirlsTrappedInHeroinAddictionHp #CollegeStudentsDrugSmugglingShimla #100GirlsArrestedDrugCasesHimachal #ChittaAddictionForcingGirlsIntoTraffickingHp #SubahSamachar