HP Assembly: सीएम सुक्खू बोले- प्रदेश के 1.15 लाख अभ्यर्थियों का वापस होगा आवेदन शुल्क
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बताया कि पूर्व सरकार के समय कर्मचारी चयन आयोग की ओर से पोस्ट कोड 965 के तहत विज्ञापित पदों के लिए 1,15,503 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इस पोस्ट कोड को सरकार ने प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दिया। विधायक आशीष शर्मा के सवाल का लिखित जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क शीघ्र लौटा दिया जाएगा। इन पदों को संबंधित विभागों से मांग पत्र दोबारा प्राप्त होने पर ही विज्ञापित किया जाएगा। राज्य चयन आयोग हमीरपुर ने फैसला लिया है कि जिन पोस्ट कोड को भंग कर्मचारी चयन आयोग की ओर से विज्ञापित किया गया था, उन पदों को वापस किया जाए और संबंधित विभाग अपना मांग पत्र नए सिरे से राज्य चयन आयोग को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भेजें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 11:45 IST
HP Assembly: सीएम सुक्खू बोले- प्रदेश के 1.15 लाख अभ्यर्थियों का वापस होगा आवेदन शुल्क #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HpAssemblySession #SubahSamachar