Skin Care Tips: केले के छिलके से दूर होगा बुढ़ापा! जानें इस्तेमाल का सही तरीका ताकि खिल उठे आपका चेहरा
How To Use Banana Peel in Skin Care: केला सिर्फ सेहत के लिए ही फायदेमंद नहीं होता, बल्कि इसका छिलका भी त्वचा के लिए बेहद उपयोगी माना जाता है। कई लोग स्किन केयर में नेचुरल और सुरक्षित उपाय अपनाना पसंद करते हैं, और केले का छिलका उन्हीं घरेलू नुस्खों में से एक है। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और मॉइश्चराइजिंग गुण त्वचा को पोषण देते हैं और उसे अधिक मुलायम बनाते हैं। माना जाता है कि केले का छिलका त्वचा कई दिक्कतों को कम करता है। इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। हालांकि ये किसी मेडिकल ट्रीटमेंट का विकल्प नहीं है, लेकिन एक घरेलू स्किन केयर उपाय के रूप में इसे आज़माया जा सकता है। अगर आप चेहरे को नेचुरली ग्लोइंग और स्वस्थ बनाना चाहते हैं, तो केले के छिलके का सही उपयोग आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 06:08 IST
Skin Care Tips: केले के छिलके से दूर होगा बुढ़ापा! जानें इस्तेमाल का सही तरीका ताकि खिल उठे आपका चेहरा #BeautyTips #National #HowToUseBananaPeel #SubahSamachar
