Hamirpur (Himachal) News: हमीरपुर में 2867 ने दी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, 61 रहे अनुपस्थित
हमीरपुर। जिला हमीरपुर में रविवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। सात केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में 2867 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जबकि 61 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। केंद्रों पर कड़ी निगरानी, सीसीटीवी और पुलिस सुरक्षा के बीच अभ्यर्थियों को परीक्षा दिलाई गई।परीक्षा के लिए जिलेभर में 2928 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, लेकिन तय संख्या में से कुछ अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। सुबह 10:30 बजे से ही अभ्यर्थी अभिभावकों के साथ परीक्षा केंद्रों पर जुटना शुरू हो गए थे। निर्धारित जांच प्रक्रिया के बाद दोपहर 1:30 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। नीट के लिए केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर, एनआईटी हमीरपुर, एचपीटीयू, जीएसएसएस कन्या हमीरपुर, बाल स्कूल हमीरपुर, केंद्रीय विद्यालय नादौन और राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा केंद्रों पर पेयजल और अभिभावकों के बैठने की उचित व्यवस्था की गई थी। वहीं, पुलिस बल की तैनाती और ट्रैफिक नियंत्रण के भी पुख्ता इंतजाम रहे। शाम 5 बजे तक परीक्षा केंद्रों में बाहरी लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद रही। परीक्षा पूरी तरह निष्पक्ष एवं व्यवस्थित रही। किसी भी परीक्षा केंद्र से नकल या अव्यवस्था की कोई शिकायत सामने नहीं आई।सात केंद्रों पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। अभ्यर्थियों के एडमिट कार्डों की जांच के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस टीम की तैनाती रही। इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए भी व्यापक प्रबंध किए गए।-राजेश कुमार, एएसपी, हमीरपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 04, 2025, 19:15 IST
Hamirpur (Himachal) News: हमीरपुर में 2867 ने दी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, 61 रहे अनुपस्थित #HamirpurNews #TodayHamirpurNews #SubahSamachar